Monday, 23 January 2017

Android smart phone me save kiye contact numbers ka backup apne gmail account me kyu banaye aur kaise

Hello friends,
This is Shiv Shankar ram  , blog website के I am helps Hindi में आपका स्वागत है । इस पोस्ट में यह जानकारी दी गई है कि अपने android smart phone पर save किये contacts numbers का backup अपने gmail account में कैसे बनाये ।


android-smart-phone-me-contact-numbers-ka-backup-kaise-aur-kyu-banaye



Contact numbers का backup gmail account पर क्यों बनाये 

Contact numbers का backup , gmail account पर इसलिये बना लेना चाहिए क्योंकि कभी भी हमारा phone गुम हो सकता है या चोरी हो सकता है। contact numbers का backup इसलिए भी बना लेना चाहिए की किसी कारण हमारा sim lock हो जाए तो उसमें save numbers को access नही कर सकते । कभी गलती से phone के सारे data भी delete हो सकते है ,जिससे हमें प्रॉब्लम हो सकती है । हमारे phone में कई ऐसे contact numbers होते है जो हमारे लिए बहोत ही जरूरी है ,ऐसे में कोई घटना होती है , और हमने सभी contact numbers का backup अपने gmail account पर बनाया है तो हम आसानी से बिना किसी समस्या के वो सारे contact numbers फिर से प्राप्त कर सकते है।

Contact numbers का backup gmail account पर कैसे बनाये 

Contact numbers का backup gmail accounts पर बनाने के लिए नीचे दिए कुछ आसान steps follow करने होंगे ।

Step 1:-
सबसे पहले अपने android smart phone के setting में जाये फिर account पर click करे ।

android-smart-phone-me-contact-numbers-ka-backup-kaise-aur-kyu-banaye


Step2:-

 नीचे image देखे । अब आपका फोन जिस gmail id से sign in है  उसी gmail id पर आपको अपने contact numbers का backup चाहिए तो  google पर क्लिक करे । और दूसरे gmail id पर backup चाहिए तो add account पर क्लिक करे । नीचे image फॉलो करे ।
android-smart-phone-me-contact-numbers-ka-backup-kaise-aur-kyu-banaye
Step3:-
अब आपने पहले step 2 में google पर क्लिक किया था तो इस स्टेप में गूगल पर क्लिक करे, और यदि इससे पहले step 2 में add account पर क्लिक किया था तो भी इस स्टेप में google पर क्लिक करे ।नीचे image देखे ।
android-smart-phone-me-contact-numbers-ka-backup-kaise-aur-kyu-banaye

Step 4:-

अब आपने अपने पुराने gmail id से sign in किया है तो नीचे image की तरह दिखती है । यहाँ gmail के सामने sync को on कर दे और refresh के symbol पर क्लिक करे । और यदि आपने कोई नई gmail डाली है तो भी नीचे image की तरह उस gmail पर sync on करे और refresh के symbol पर tap करे ।

android-smart-phone-me-contact-numbers-ka-backup-kaise-aur-kyu-banaye


ये सभी steps करने के बाद आपके contact numbers का backup आपके gmail पर बन गया है ।
अब आपको अपने contact numbers अपने gmail id पर देखना हो तो किसी computer से अपना gmail id डालकर sign in करे फिर उस पेज के सबसे ऊपर left side में contact पर क्लिक करे आपको आपके सभी numbers दिखेंगे आप चाहे तो उन सभी numbers को अपने android phone पर जिसमे की वही gmail से sign in हो transfer कर सकते है ।
इसके लिए import ऑप्शन पर क्लिक करना होगा ।


I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|

My SelF MANISH GUPTA 
Whatsapp NUM. +919919652135
Fb . www.facebook.com/manish.guptamau123
      www.facebook.com/manish.mau6

No comments:

Post a Comment