Monday, 23 January 2017

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

hello friends,
मै आपको इस post मे बताउँगा कि domain name को blogger मे कैसे जोड़ते है,और blogger को पुरी तरह से website कैसे बनाते है|





How add domain in blogger

तो सबसे पहले आपको एक domain name register करना होगा आपके blog को पुरी तरह से website बनाने के लिये|
Domain name register करने के लिये यहा क्लिक करे
यदि आपने अपना register किया domain को blogger से जोड़ते है तो आपका blog पुरी तरह से एक website बन जाता है|
ज्यादा बाते ना करके हम सीधे point पर आते है,तो चलिये जाने कि domain name blogger मे kaise add करे,
चुकी मैने domain Name godaddy से लिया hai तो मै आपको Go daddy के site पर login करके domain name add करना बताऊँगा,आपने यदि किसी दूसरे site से domain लिया है तो आपको उस site पर login करना होगा और यहा मैने जो photo दिखाई है वो आपके site से अलग होगी पर नाम और प्रक्रिया same होगी|
चलिये जानते है आप steps follow करे-

step:-1 सबसे पहले आप अपने उस blogger मे प्रवेश  करे जिसमे आप अपना domain name जोड़ना चाहते है,और blogger के dashaboard मे चले जाये|

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले
 step:-2
उपर pic. देखे,अपने blogger के dashaboard मे जाने के बाद 1-setting पर क्लिक करे फिर,2-basic पर क्लिक करे,3-Setup a 3rd party url for your blog पर क्लिक करे|
Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले
 Step-3
अब आपको उपर pic. जैसा दिखता है,वहा
1:-आपने जो domain register किया है उसे पुरा डाले और उससे पहले www. लगाना ना भूले,example-www.blog.com
2:-यहा और 3:- यहा आपके blog मे जो लिखा है उसे वहा add करना है जहा से आपने अपना domain name register किया है,इसके लिये आपको Go daddy पर loginकरना होगा तो आप इस page को ऐसे ही खुला रहने दे और अपने browser के new tab मे जाकर Go daddy.com लिखे search करे|
Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले
step:-4
अब आप godaddy के site पर है 1- यहा अपना user name डाले,,2-अपना password डाले,,3-फिर login पर क्लिक करे यदि आप पहले से logten है तो सबसे उपर राइट side मे अपने नाम पर क्लिक करे या फिर menu के button पर क्लिक करे|



Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

 Step:-5

अब उपर pic. देखे आपको वैसा दिखेगा उसमे dimain management पर क्लिक
करे|अब आपको आपका domain name दिखेगा

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

अपने domain name पर क्लिक करे|
और ,थोडा relax हो जाये,
फिर आगे निकले ,अब आपको नीचे pic. जैसा दिखता है,

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

step:-6

DNS management पर क्लिक करे
या
DNS zone file पर क्लिक करे|
फिर add record पर क्लिक करे
DNS मतलब Domain name server
अब नीचे pic. देखे,

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

Step:-7

उपर pic. देखे वहा
1:-cname alias select करे|
2:-www डाले|
3:-ghs.google.com डाले|
4:-1 Hour डाले|
5:- Add another पर क्लिक करे|
अब आपको फिर से उपर जैसा भरना है,

Blog या website बनाकर पैसे कैसे कमाते है

Blog या website फ्री मे कैसे बनाय

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

step:-8

उपर pic. देखे वहा
1:- Cname alias select करे|
2:- Host मे वो छोटा code डाले जो आपके ब्लोग मे दिख रहा है जैसे adsef
3:-Points to मे आपके ब्लोग मे जो दिख रहा है छोटे वाले code के सामने वाले बडे code को डालना है जैसे Sdf_gdg-googlehosted.com
4:-अब finish पर क्लिक कर दे|

अब नीचे pic. देखे

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

save change पर
क्लिक कर दे|

step:-9

अब सही तरह से सभी code भरे है या नही वो चेक कर ले इसके लिये cname पर क्लिक करे और देखे कि Www के सामने ghs.google.com होना चाहिये,
और आपके ब्लोग मे जो code दिया है छोटे code के सामने बडा code होना चाहिये जैसे
sfrda के सामने fd_dgtd-Googlehosted.com
सब सहि होने के बाद वापस अपने blog पर आये जहा आपने ये page खोला था नीचे pic. देखे

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले

इस page मे सबसे नीचे save button पर क्लिक कर save कर दे,अब आपको नीचे pic. के जैसे दिखेगा

Domain name blogger me kaise add kare/blogger ko website me kaise बदले


अब पुरी steps खत्म हो चुकी है ,आपकी site को आपके domain name से खुलने मे कम से कम 24 hours लगेंगे,इसके बाद आपकी site आपके domain name से खुलने लगेगी|

मुझे आशा है कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|


subscribe करने के लिये आपको अपना e mail डालना होगा , इसके बाद subscribe पर क्लिक करे ! आपको एक popup window दिखेगी , उसमे दिये कोड कुछ इस तरह होंगें gHXja उसे सही तरह डालकर complete subscription पर क्लिक करे ! अब आपके डाले गए e mail id पर एक e mail message आ गई होगी ,, अपना वही e mail खोले ऄार message देखें ! message मे दिये लिन्क पर क्लिक करे ! अब जाकर आपका subscription complete/confirm होगा ऄार हमारे पोस्ट की जानकारी आपको आपके ई मेल पर मिलेगी !


thankyou !

No comments:

Post a Comment