Monday, 23 January 2017

Blogger comment me link kaise add kare

hello friends,
इस पोस्ट मे आप सिखेन्गे कि blogger के comment मे कोई भी पोस्ट कि link कैसे add करे|


How add link in comment

सबसे पहले तो सवाल है इसकी क्या जरुरत है,तो देखिये कि कभी कभी ऐसा होता है कि blogger पर comment के through जब हमसे कोई सवाल करता है ,और हम उसके सवाल के बारे मे पोस्ट लिख चुके होते है तो हम visitor के सवाल का जवाब मे हम उसे वो लिन्क दे देते है और कहते है कि आप ये पोस्ट पढे|
इससे visitor उस लिन्क पर क्लिक कर वो पोस्ट असानी से पढ लेता है,और उसे उसके जवाब मिल जाते है और हमारे लियि भी बाहोत हि असान हो जाता है visitor को समझाना|


तो ऐसे मे ये जानना बाहोत ही जरुरी होता है कि comment मे लिन्क कैसे add करे|

आपने कई बार comment मे लिन्क add करने कि कोशिश भी कि होगी लेकिन आप असफल हुए होंगे ,क्युकी comment मे लिन्क add करने के लियि कुछ code कि जरुरत होती है|यहा मै उसी code के बारे मे बताउन्गा और comment मे कोई भी पोस्ट कि link add करना बताउँगा|

तो चलियि जाने कि blogger comment मे link kaise add karte hai

आपको comment box मे लिखना होगा

<a href=" Post link ">show link </a>


इस code मे post link की जगह उस पोस्ट की लिन्क डाले जिसे आप comment मे दिखाना चाहते है|

और show link की जगह वो लिखे जो दिखेगा|

example:- मान लो कि मुझे comment मे

blog/website कैसे बनाते है पोस्ट कि लिन्क डालना है तो मै comment box मे पोस्ट लिन्क कि जगह उस पोस्ट कि लिन्क डाला,और show लिन्क कि जगह वो लिखा जो मै दिखाना चाहता हू नीचे देखे,

<a href=" http://www.iamhelpshindi.com/2015/09/blog-ya-websitte-free-me-kaise.html?m=1">blloger blog कैसे बनाये जाने हिंदी मे </a>


और ये comment box मे नीचे जैसा दिखेगा

Blogger blog कैसे बनाय जाने हिंदी मे

इस तरह से आप असानी से comment box मे कोई भी link add कर सकते है|


मुझे आशा है कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|

subscribe करने के लिये आपको अपना e mail डालना होगा , इसके बाद subscribe पर क्लिक करे ! आपको एक popup window दिखेगी , उसमे दिये कोड कुछ इस तरह होंगें gHXja उसे सही तरह डालकर complete subscription पर क्लिक करे ! अब आपके डाले गए e mail id पर एक e mail message आ गई होगी ,, अपना वही e mail खोले ऄार message देखें ! message मे दिये लिन्क पर क्लिक करे ! अब जाकर आपका subscription complete/confirm होगा ऄार हमारे पोस्ट की जानकारी आपको आपके ई मेल पर मिलेगी !


thankyou !

No comments:

Post a Comment