Monday, 23 January 2017

Blogger पर फ्री blog-website कैसे बनाते है

hello friends
This is manish gupta , blog website के i am helps tech में आपका स्वागत है । यंहा पर यह जानकारी दिया गया है कि blogger पर फ्री में वेबसाइट कैसे बनाते है ।


Free-Blogger-blog-website-kaise-banate-hai


Blogger क्या है और blogger पर वेबसाइट बनाकर पैसा कैसे कमाते है , इसके बारे में पहले ही जानकारी दिया जा चूका है ।




आप यहा क्लिक करके भी जान सकते है कि blog से पैसा कैसे कमाते है


Blogger पर वेबसाइट बनाना ज्यादा मुश्किल नही है , आप हमारे दिए steps follow कर आसानी से पांच minut में blogger पर खुद की वेबसाइट फ्री में बना सकते है ।
 step 1:-
सबसे पहले अपने browser में टाइप करे www. blogger. com फिर search करे ।




step 2 :-
अब अपना email डाले और password भी फिर sign in पर क्लिक करे ।

 step 3:-
अब आपको नीचे image की तरह दीखता है , ये ब्लॉगर का dashaboard है । यंहा new blog पर क्लिक करे ।



Blog kaise banaye




 step 4 :-
अब नीचे इमेज में जहाँ 1 नंबर दिखाया गया है वहाँ अपने साइट का टाइटल डाले , जैसे हमारे साइट का टाइटल है i am helps hindi , आपको अपने साइट का टाइटल ऐसा देना चाहिए की आपके  साइट के टाइटल से समझ आ जाए की आपका साइट किस बारे में है और आपके साइट में किस तरह के पोस्ट है ।
Note-आपको अपने साइट का टाइटल ऐसा देना होगा जो पहले किसी ने न दिया हो नही तो टाइटल accept नही होगा ।



Blog kaise banaye



अब ऊपर image में जंहा 2 number दिखाया गया है वंहा अपने साइट का url address डाले । जैसे हमारे साइट का टाइटल है i am helps hindi तो url address में डालेंगे www. iamhelpshindi. blogspot. com आपका url address ऐसा होना चाहिए जो पहले किसी ने ना बनाया हो । यंहा आपको अपने url address में blogspot जोड़ना होगा , क्योंकि आप पूरी तरह से फ्री में साइट बना रहे है । एक दो दिन के बाद आप खुद अपना domain name register करके लगा सकते है जिसमे की आपको blogspot नही जोड़ना पड़ेगा । जैसे हमारे साइट का url address www. iamhelpshindi. com हैं ।

ये भी पढ़े -  " Domain name क्या है domain name कैसे रजिस्टर करें "

ये भी पढ़े - domain-name-blogger में कैसे add करे और कैसे ब्लॉग को वेबसाइट में बदले


 अब ऊपर इमेज में जंहा 3 नंबर दिखाया गया है उनमें से कोई भी टेम्पलेट सेलेक्ट करे जो भी आपको पसंद आये ।







 अब 4 नंबर save पर क्लिक कर save कर दे । लीजिये दोस्तों बन गया आपका ब्लॉगर पर फ्री वेबसाइट । अब आप new post पर क्लिक कर अपने पोस्ट लिख सकते है ।




 I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|

1 comment:

  1. IMPORTANT!!! A reputable service provider will not demand payment in advance.
    I discovered a service that assisted me with my personal problems.
    He takes you step by step through checking calls, social media messengers, location, and a slew of other features to keep track of daily online activities.
    There will be demo videos available to watch.
    You'll get a full demo before you pay anything.
    This is how you can get in touch with them.
    www🟢remotemobileaccess🟢COM

    ReplyDelete