Monday, 23 January 2017

You tube se paisa kaise kamate hai

Hello friends,
 This is manish gupta , blog website के I am helps tech में आपका स्वागत है । इस पोस्ट पर यह बताया गया है कि you tube से पैसा कैसे कमाते है । you tube से पैसा कमाना कोई ज्यादा मुश्किल काम नही है पर आपको शुरू में थोड़ी मेहनत करनी होगी ।

Youtube-se-paisa-kaise-kamate-hai


अगर आप you tube से पैसा कमाना चाहते है तो सबसे पहले आपको you tube पर एक channel बनाना होगा ,और कुछ अच्छा सा  उस चैनल का नाम देना होगा । you tube पर चैनल आप अपने mobile या कंप्यूटर से बना सकते है बस Aपके पास internet कनेक्शन होना चाहिए । you tube पर चैनल बनाना पूरी तरह से निशुल्क है जो आसानी से बनाया जा सकता है ।

You tube चैनल कैसे बनाते है इसके बारे में मैंने नीचे लिंक दी है आप उसपे क्लिक करके पोस्ट पढ़ सकते है ।

You tube पर channel बनाने के बाद अपने उस चैनल में अच्छे अच्छे वीडियो डालने होंगे । आप जो भी video डालेंगे वो आपका खुद का बनाया हुआ होना चाहिए । और वीडियो में जो कुछ भी हो जैसे गाना वो भी आपका होना चाहिए । कहने का मतलब ये की वीडियो किसी भी तरह से copyright नही होनी चाहिए ।
अब मान लिया जाए की आपने किसी प्रोग्राम की dance की वीडियो आपने अपने कैमरे से record किया  , तो उस वीडियो के साथ गाना भी रिकॉर्ड हो जाएगा । अब आप उस वीडियो को youtube पर अपने चैनल में डालते है तो वो वीडियो copyright कहलायेगी क्योंकि वीडियो तो आपने अपना बनाया है वो ठीक है लेकिन उस वीडियो में जो गाना रिकॉर्ड हुआ था वो copyright होगी , क्योंकि वो गाना आपका नही है ।
आप उस वीडियो को अपने चैनल पर डाल सकते है पर एक शर्त पर की आपको उस वीडियो की आवाज को हटाना होगा।

अब आप समझ गए होंगे की किस तरह का वीडियो यू tube के अपने चैनल में डालना है।

अब मान लिया जाए की आप कोई गाना खुद गाते है और उसका वीडियो बना लेते है अब उस वीडियो को you tube चैनल में upload करते है तो भी वो वीडियो copyright होगी , आप बोलेंगे कैसे तो बता दे की आपने जो गाना गाया वो भी किसी दूसरे ने लिखा है,और वो गाना उसका है इसलिए copyright होगी। हाँ यदि आप खुद गाना लिखे हो और उसे गाकर वीडियो बनाकर you tube चैनल में upload करते हो तो वो copyright नही होगी ।

अब आप पूरी तरह समझ गए होंगे की किस तरह के वीडियो यू ट्यूब चैनल में अपलोड करना है ।

अब आपका चैनल बन गया और  आपने कोई अच्छा सा वीडियो भी अपने चैनल में अपलोड कर लिया , अब आप चाहते है कि उस वीडियो से पैसा कमाया जाये तो आपको उस वीडियो को monetize करना होगा ।

वीडियो को monetize करने से आपका वीडियो search में आता है और कई लोगो तक पहुचता है,कई लोगो को दिखाई देता है । इससे आपके video के देखे जाने की संख्या बढ़ती है।आपका वीडियो जितनी अधिक बार देखा जाएगा उतना आपके लिए अच्छा होगा और आपका income भी। वीडियो को monetize कैसे करते है इसके बारे में पोस्ट पढ़ने के लिए नीचे मैंने लिंक दी है आप उसपे क्लिक करके पोस्ट पढ़ सकते है ।

अब आपको google adsense account बनाना होगा । google adsense एक google की ही सर्विस है जो विज्ञापन करने का काम करती है । इसके बारे में भी नीचे लिंक दी है आप उसपे क्लिक करके पढ़ लेना ।

अब माना कि आपका google adsense account बन गया है , अब आपके वीडियो पर  google adsense का विज्ञापन चलेगा । बिलकुल वैसा ही विज्ञापन जैसा की हम tv पर देखते है , जो 30 सेकंड तक का होगा । अब जब कभी आपका वीडियो देखा जाएगा तो उसे पहले विज्ञापन दिखेगा । और उस विज्ञापन देखने का कमिसन google adsense आपको देगा ।
इस तरह से जितना अधिक आपके वीडियो देखें जाएँगे उतना अधिक आपका इनकम होगा।

अब आप पूरी तरह से समझ गए होंगे की you tube से पैसा कैसे कमाया जाता है।




 I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|

No comments:

Post a Comment