Hello friends
This is manish ghupta , blog website ke I am helps Hindi में आपका स्वागत है । इस पोस्ट पर यह बताया गया है कि feedburner क्या है, और feedburnr ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है ।
feedburner एक google की survice है जो email भेजने का काम करती है, और यह पूरी तरह से निशुल्क है , feedburner की जरुरत ऐसे लोगों को होती है जिनके पास अपनी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है । जब कोई वेबसाइट owner अपने वेबसाइट या ब्लॉग को फीडबर्नर पर register करता है तो feedburner उस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक परमानेंट लिंक तैयार कर लेता है और उस लिंक को हमें हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में लगाना होता है । फिर जब कभी कोई विजिटर हमारे ब्लॉग को subscribe करता है तो feedburner के माध्यम से ही करता है और feedburner के माध्यम से ही विजिटर को उसके ईमेल पर हमारे ब्लॉग की नई post, comments की जानकारी मिलती है । यदि अपने ब्लॉग को feedburner पर रजिस्टर नही किया , और feedburner के द्वारा दिया गया लिंक को अपने ब्लॉग में add नही किया तो कोई भी हमें हमारे ब्लॉग को subscribe नही कर पायेगा , और जब कोई भी visitor हमारे ब्लॉग को subscribe नही कर पायेगा तो उसे हमारे नए पोस्ट, और comments की जानकारी भी नही मिलेगी , visitor ऐसे में हमारे ब्लॉग पर नही आएंगे और हमारे ब्लॉग की traffik नही बढ़ेगी और traffic नही बढ़ेगी तो income भी कम होगी । इसलिए जरूरी है हम अपने ब्लॉग को feedburner में register करे और उसके द्वारा दिए लिंक को अपने ब्लॉग में add करे ।
Note- feedburner पूरी तरह से निशुल्क है ।
ब्लॉग को feedburner पर register करने के लिए नीचे steps follow करे ।
step 1
सबसे पहले अपने browser में www. feedburner. com टाइप करके सर्च करे । अब अपना email और password डालकर sign in करे । अब आप feedburner की साइट पर है , नीचे इमेज की तरह 1 नंबर पर अपने ब्लॉग का url डाले जैसे www. example.blogspot.com
अब 2 नंबर next पर क्लिक करे ।
I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|
My SelF MANISH GUPTA
Whatsapp NUM. +919919652135
Fb . www.facebook.com/manish.guptamau123
www.facebook.com/manish.mau6
This is manish ghupta , blog website ke I am helps Hindi में आपका स्वागत है । इस पोस्ट पर यह बताया गया है कि feedburner क्या है, और feedburnr ब्लॉग के लिए क्यों जरूरी है ।
feedburner एक google की survice है जो email भेजने का काम करती है, और यह पूरी तरह से निशुल्क है , feedburner की जरुरत ऐसे लोगों को होती है जिनके पास अपनी कोई वेबसाइट है या ब्लॉग है । जब कोई वेबसाइट owner अपने वेबसाइट या ब्लॉग को फीडबर्नर पर register करता है तो feedburner उस वेबसाइट या ब्लॉग के लिए एक परमानेंट लिंक तैयार कर लेता है और उस लिंक को हमें हमारे ब्लॉग या वेबसाइट में लगाना होता है । फिर जब कभी कोई विजिटर हमारे ब्लॉग को subscribe करता है तो feedburner के माध्यम से ही करता है और feedburner के माध्यम से ही विजिटर को उसके ईमेल पर हमारे ब्लॉग की नई post, comments की जानकारी मिलती है । यदि अपने ब्लॉग को feedburner पर रजिस्टर नही किया , और feedburner के द्वारा दिया गया लिंक को अपने ब्लॉग में add नही किया तो कोई भी हमें हमारे ब्लॉग को subscribe नही कर पायेगा , और जब कोई भी visitor हमारे ब्लॉग को subscribe नही कर पायेगा तो उसे हमारे नए पोस्ट, और comments की जानकारी भी नही मिलेगी , visitor ऐसे में हमारे ब्लॉग पर नही आएंगे और हमारे ब्लॉग की traffik नही बढ़ेगी और traffic नही बढ़ेगी तो income भी कम होगी । इसलिए जरूरी है हम अपने ब्लॉग को feedburner में register करे और उसके द्वारा दिए लिंक को अपने ब्लॉग में add करे ।
Note- feedburner पूरी तरह से निशुल्क है ।
ब्लॉग को feedburner पर register करने के लिए नीचे steps follow करे ।
step 1
सबसे पहले अपने browser में www. feedburner. com टाइप करके सर्च करे । अब अपना email और password डालकर sign in करे । अब आप feedburner की साइट पर है , नीचे इमेज की तरह 1 नंबर पर अपने ब्लॉग का url डाले जैसे www. example.blogspot.com
अब 2 नंबर next पर क्लिक करे ।
अब नीचे image देखे , image में दिखाया अनुसार 1 नंबर पर मार्क करे फिर 2 नंबर next पर क्लिक करे ।
अब एक नया पेज ओपन होगा नीचे इमेज देखे उसमे 1 नंबर पर अपने ब्लॉग का टाइटल
डाले जैसे मेरे ब्लॉग का टाइटल i am helps hindi हैं । अब 2 नंबर पर अपने
ब्लॉग के टाइटल का short form डाले ,जैसे माना आपके ब्लॉग का टाइटल mera
bharat mahaan हैं तो mbm डालें ।
अब 3 नंबर next पर क्लिक करे ।
अब आपका feedburner लिंक तैयार हो गया है, नीचे image देखे 1 नंबर पर जहाँ
मार्क किया है वहाँ आपका feedburner लिंक होगा ।उस लिंक को copy कर लें या
pen से किसी कागज पर लिख लें ।
अब 2 नंबर next पर क्लिक करे ।
अब नीचे इमेज देखे , next पर क्लिक करे ।
अब publicize पर क्लिक करे नीचे image देखे ।
अब email subscription पर क्लिक करे । नीचे image देखे । email
subscription पर क्लिक करने के बाद जो पेज खुलेगा उस पेज के सबसे नीचे
activate पर क्लिक करे ।
अब नीचे इमेज देखे आपको email subscription के आगे √ का निशान दीखता है तो आपका feedburner email subscription बन गया हैं ।
step 2
अब फीडबर्नर लिंक को अपने ब्लॉग में ऐड करना है ।
अब अपने ब्लॉग के dashaboard पर जाए , और setting पर क्लिक करे ।
अब other पर क्लिक करे ।
अब नीचे इमेज में 3 नंबर दिखाया गया है post feed redirect url उसके सामने के बॉक्स में उस feedburner लिंक को ऐड कर दे ।
फिर save पर क्लिक कर save कर दें ।
अब आपके ब्लॉग पर कुछ भी बाहरी activity होगी जैसे कमैंट्स तो आपको आपके email पर जानकारी मिल जायेगी ।
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|
My SelF MANISH GUPTA
Whatsapp NUM. +919919652135
Fb . www.facebook.com/manish.guptamau123
www.facebook.com/manish.mau6
No comments:
Post a Comment