hello friends
This is manish gupta , blog website के i am helps tech में आपका स्वागत है । यंहा post में ये बताया गया है कि you tube चैनल kaise बनाते हैं ।
उससे पहले जानते है कि अधिकांश लोग you tube channel क्यों बनाते हैं । you tube channel बनाने के पीछे कई कारण हैं, कई लोग अपनी वीडियो डालकर अपनी यादे साझा करना चाहते है,अपने परिवार अपने दोस्तों के साथ अपनी मेमोरी share करना चाहते है। पर कभी कभी आपके personol video भी वायरल हो जाते हैं, और करोडो लोग देखकर आपके वीडियो share करते है। कई लोग तो you tube channel पैसा कमाने के लिए बनाते हैं । जब कई लोग आपके वीडियो को देखते है और पसंद करते है और subscribe करते है तो आप विज्ञापन के जरिये पैसे भी कमा सकते है पर आपको ये बता दे की you tube से पैसे कमाने में सालो लग जाते है और बड़ी मेहनत का काम हैं, सिर्फ वीडियो ही बना लेने से पैसे कमाये जा सकते तो सारी दुनिया ही ये काम कर रही होती, लेकिन है कुछ लोग अच्छे खासे पैसे बना भी लेते हैं, खैर वजह जो कुछ भी हो आइये सीखते है you tube channel कैसे बनाते हैं ।
Step 1:-
सबसे पहले अपने browser में टाइप करे www. youtube. com फिर सर्च करे । अब you tube की site खुल गई । you tube खोलने के बाद उसे desktop वर्शन में change कर दे । । अब यदि आपने ऐसा मोबाइल से किया है तो desktop version में change करने के लिए आपको chrome ब्राउज़र की जरुरत होगी ।
Step 2:-
Desktop version बम change करने के बाद अब अपने इस पेज के right side में सबसे ऊपर आपकी profile फोटो होगी उसमे क्लिक करे ।
Step 3:- अब एक और पेज खुल गई होगी ,उस पेज में एक चकरी जैसा होगा जो creator studio के बगल में है उसपे क्लिक करे, ऊपर इमेज देखे , जरा झूम करके देखे । टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से इमेज सही नही डाला गया है।
अब आपको बिलकुल ऊपर इमेज की तरह नया पेज दिखाई देगा । ऊपर इमेज दिखाया गया है और नंबर दिया गया है जिसके बारे में नीचे है-
1: इसमें अपने चैनल का नाम डाले,कोई अच्छा सा नाम जो आप देना चाहते हो ।
2: यंहा आपका चैनल किस बारे में है वो सेलेक्ट करे यदि आपका चैनल इनमे से किसी बारे में नही है तो other सेलेक्ट करे ।
3: यंहा पर पेज के नियम को अच्छे से पढ़ ले फिर टिक का निशान लगाये ।
4: अब finish पर क्लिक करे ।
अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जो बिलकुल नीचे इमेज की तरह होगी ,
अब ऊपर इमेज देखे, इमेज के ऊपर left में 1 blue color में 1 लिखा है, फिर बिच में ब्लू color में 2 लिखा है, फिर ब्लैक कलर में 3 लिखा है और येलो कलर में 4 लिखा है , इन सभी के बारे में नीचे है number by number-
1: left साइड के बॉक्स में आपको अपने चैनल की फोटो लगानी है इसके लिए उसी बॉक्स में एक पेन का निशान होगा उसपे क्लिक करे । अब आप google plus पर पहुच जाएंगे वहाँ आपको एक फोटो अपलोड करनी है, google plus पर फोटो अपलोड करने के बाद वापस यहाँ आ जाये , आप देखेंगे कि आपका फोटो यंहा नही लगा है ,वो धीरे से बाद में आ जाएगा उसे ऐसे ही छोड़ दे ।
2: ऊपर इमेज में जहाँ 2 नंबर दिखाया गया है वहाँ आपको कोई भी फोटो लगानी है ,यंहा आपको पीछे पूरा ब्लैक नजर आ रहा होगा , जब आप कोई फोटो लगाएंगे तो उस पुरे जगह पर आपके द्वारा लगाई फोटो नजर आएगी । ध्यान रखे की फोटो की size 2 mb से अधिक नही होनी चाहिए नही तो फोटो accept नही करेगा ।
3: About में आप अपने चैनल के बारे में लिखे की आपका चैनल किस बारे में वीडियो दिखाता है या दिखायेगा ।
4: Discription: यंहा आप अपने चैनल के बारे में कुछ लिखे ।
अब save कर दे ।
अब आपका you tube channel पूरी तरह से बनकर तैयार है ।
अब आपने सिख लिया है कि youtube channel कैसे बनाते है और क्यों बनाते है ।
You tube channel ko google adsense se kaise jodte hai aur monetize kaise karte hai
I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|
This is manish gupta , blog website के i am helps tech में आपका स्वागत है । यंहा post में ये बताया गया है कि you tube चैनल kaise बनाते हैं ।
उससे पहले जानते है कि अधिकांश लोग you tube channel क्यों बनाते हैं । you tube channel बनाने के पीछे कई कारण हैं, कई लोग अपनी वीडियो डालकर अपनी यादे साझा करना चाहते है,अपने परिवार अपने दोस्तों के साथ अपनी मेमोरी share करना चाहते है। पर कभी कभी आपके personol video भी वायरल हो जाते हैं, और करोडो लोग देखकर आपके वीडियो share करते है। कई लोग तो you tube channel पैसा कमाने के लिए बनाते हैं । जब कई लोग आपके वीडियो को देखते है और पसंद करते है और subscribe करते है तो आप विज्ञापन के जरिये पैसे भी कमा सकते है पर आपको ये बता दे की you tube से पैसे कमाने में सालो लग जाते है और बड़ी मेहनत का काम हैं, सिर्फ वीडियो ही बना लेने से पैसे कमाये जा सकते तो सारी दुनिया ही ये काम कर रही होती, लेकिन है कुछ लोग अच्छे खासे पैसे बना भी लेते हैं, खैर वजह जो कुछ भी हो आइये सीखते है you tube channel कैसे बनाते हैं ।
Step 1:-
सबसे पहले अपने browser में टाइप करे www. youtube. com फिर सर्च करे । अब you tube की site खुल गई । you tube खोलने के बाद उसे desktop वर्शन में change कर दे । । अब यदि आपने ऐसा मोबाइल से किया है तो desktop version में change करने के लिए आपको chrome ब्राउज़र की जरुरत होगी ।
Step 2:-
Desktop version बम change करने के बाद अब अपने इस पेज के right side में सबसे ऊपर आपकी profile फोटो होगी उसमे क्लिक करे ।
Step 3:- अब एक और पेज खुल गई होगी ,उस पेज में एक चकरी जैसा होगा जो creator studio के बगल में है उसपे क्लिक करे, ऊपर इमेज देखे , जरा झूम करके देखे । टेक्निकल प्रॉब्लम की वजह से इमेज सही नही डाला गया है।
अब आपको बिलकुल ऊपर इमेज की तरह नया पेज दिखाई देगा । ऊपर इमेज दिखाया गया है और नंबर दिया गया है जिसके बारे में नीचे है-
1: इसमें अपने चैनल का नाम डाले,कोई अच्छा सा नाम जो आप देना चाहते हो ।
2: यंहा आपका चैनल किस बारे में है वो सेलेक्ट करे यदि आपका चैनल इनमे से किसी बारे में नही है तो other सेलेक्ट करे ।
3: यंहा पर पेज के नियम को अच्छे से पढ़ ले फिर टिक का निशान लगाये ।
4: अब finish पर क्लिक करे ।
अब आपको एक नया पेज दिखाई देगा जो बिलकुल नीचे इमेज की तरह होगी ,
अब ऊपर इमेज देखे, इमेज के ऊपर left में 1 blue color में 1 लिखा है, फिर बिच में ब्लू color में 2 लिखा है, फिर ब्लैक कलर में 3 लिखा है और येलो कलर में 4 लिखा है , इन सभी के बारे में नीचे है number by number-
1: left साइड के बॉक्स में आपको अपने चैनल की फोटो लगानी है इसके लिए उसी बॉक्स में एक पेन का निशान होगा उसपे क्लिक करे । अब आप google plus पर पहुच जाएंगे वहाँ आपको एक फोटो अपलोड करनी है, google plus पर फोटो अपलोड करने के बाद वापस यहाँ आ जाये , आप देखेंगे कि आपका फोटो यंहा नही लगा है ,वो धीरे से बाद में आ जाएगा उसे ऐसे ही छोड़ दे ।
2: ऊपर इमेज में जहाँ 2 नंबर दिखाया गया है वहाँ आपको कोई भी फोटो लगानी है ,यंहा आपको पीछे पूरा ब्लैक नजर आ रहा होगा , जब आप कोई फोटो लगाएंगे तो उस पुरे जगह पर आपके द्वारा लगाई फोटो नजर आएगी । ध्यान रखे की फोटो की size 2 mb से अधिक नही होनी चाहिए नही तो फोटो accept नही करेगा ।
3: About में आप अपने चैनल के बारे में लिखे की आपका चैनल किस बारे में वीडियो दिखाता है या दिखायेगा ।
4: Discription: यंहा आप अपने चैनल के बारे में कुछ लिखे ।
अब save कर दे ।
अब आपका you tube channel पूरी तरह से बनकर तैयार है ।
अब आपने सिख लिया है कि youtube channel कैसे बनाते है और क्यों बनाते है ।
You tube channel ko google adsense se kaise jodte hai aur monetize kaise karte hai
I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|
No comments:
Post a Comment