Monday, 23 January 2017

Blog par facebook page like box kaise lagaye Aur kyu details in hindi

Hello friends

This is manish gupta, blog website के i am helps hindi में आपका स्वागत है ।
इस पोस्ट में यह जानकारी दिया गया है कि ब्लॉग पर facebook page like box कैसे लगाये ।




Facebook-page-blog-par-kaise-add-kare



ब्लॉग पर फेसबुक पेज क्यों लगाना चाहिए ,
जब कोई विजिटर हमारे ब्लॉग पर आता है तो वो हमारा facebook page like कर सकता है , और इसे लगाने से फ्री में हमारा facebook page प्रमोट भी होता है । और हम हमारे ब्लॉग के पोस्ट को facebook पर भी अपने facebook page के जरिये share कर सकते है ।
ब्लॉग पर फेसबुक पेज लगाने के लिए स्टेप फॉलो करे ।
step 1

सबसे पहले अपने ब्लॉग के dashaboard पर जाए ,फिर layout पर क्लिक करे। नीचे इमेज देखे।

Facebook like box jode



step 2

अब आपको जहाँ भी फेसबुक पेज लगाना है वहाँ के add gadget पर क्लिक करे।

Facebook like box blog par kaise lagaye

step 3
 अब html/javascript पर क्लिक करे ।नीचे इमेज देखे ।

Blog par facebook like box lagaye

step 4
 एक नया पेज ओपन होगा जिसमें की दो बॉक्स होंगे उसमे ऊपर वाले बॉक्स में जहाँ टाइटल लिखा है उसमें like facebook page लिखे या अपने पसंद से कोई title दे।
अब नीचे दिए कोड को कॉपी करके उस बड़े वाले बॉक्स में paste कर दे ।

Is code ko copy kare
बड़े वाले बॉक्स में कोड को पेस्ट करने के बाद , कोड में जहाँ ये लिखा है "यहाँ पर अपना facebook page url डाले " इसे पूरा मिटाकर अपना फेसबुक पेज का url डाले ।
अपने फेसबुक पेज का url लेने के लिए अपना फसबूक पेज ओपन करे और सबसे ऊपर सर्च बार में जो लिंक है उसे पूरा कॉपी करले वो ही आपका facebook page url है।


facebook like box lagaye


अब save button पर क्लिक करके सेव कर दे ।
फिर से आप layout पर पहुँच जाएंगे वहाँ सबसे ऊपर save arrangment पर क्लिक करे।

अपने ब्लॉग के home page पर जाए , refresh करे आप देखेंगे कि आपका फेसबुक पेज लग गया है ।


 I hope कि ये जानकारी आपको अछी लगी होगी, आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|
My SelF MANISH GUPTA 
Whatsapp NUM. +919919652135
Fb . www.facebook.com/manish.guptamau123
      www.facebook.com/manish.mau6

No comments:

Post a Comment