Monday, 23 January 2017

Subscribers Ke email par milne वाले post ko short kaise kare

hello friends,
इस post मे बताया जायेगा कि कैसे subscribers को उसके email पर मिलने वाले हमारे post की जानकारी को short किया जाये|




Subscribers को unke email par, milne वाले post ko short kaise kare

यदि आपने अपना एक blog बनाया है और subscribe box अपने blog पर लगाया है
मैने पहले ही बताया है कि Subscribe box blog मे कैसे लगाय यहा क्लिक करके भी जानकारी ले सकते है  तो ये जानना आपके लिये बाहोत जरुरी है कि जब कोई हमारे blog पर अपना email id डाल कर subscribe करता है तो उसे हमारे नये post की जानकारी उसके email पर मिल जाती है जो की पुरी तरह निशुल्क है,लेकिन उस subscriber को हमारे नये पोस्ट की जानकारी उसके email पर पुरी post की होती है मतलब कि हमारी पुरी पोस्ट उसके email पर दिखती है,
जिससे की subscriber अपने email पर ही हमारी पुरी post को read कर लेता है और वो हमारे blog मे आने की जरुरत ही नही समझता|
ऐसे मे हमारे blog के traffiq और page view पर बाहोत ज्यादा प्रभाओ होता है,traffik कम होती है,page view कम होते है,

तो इस समस्या के समाधान के लिये मै आपको एक tips दूँगा जिसे करने के बाद आपके blog के subscribers को उसके email पर मिलने वाले post की जानकारी आधी होगी ,उसे पुरी post नही प्राप्त होगी और वह पुरी post read करने के लिये लिन्क के जरिये आपके blog पर आ जायेगा,
जिससे कि आपकी ट्रैफिक और page view अधिक होंगे|तो चलिये जाने की Subscribers ke email par, milne वाले post ko short kaise kare
सबसे पहले आपको feedburner.com पर login करना होगा,
अब आप अपने उस blog पर क्लिक करे जिसके पोस्ट subscriber के email पर short मे दिखाना चाहते है


Subscribers को unke email par, milne वाले post ko short kaise kare

अब आपको उपर pic. जैसा दिखता है वहा
1:-सबसे पहले optimize पर क्लिक करे|

2:-summry burner पर क्लिक करे|

3:-यहा पर आप अपने पोस्ट के कितने charector अपने subscriber के email पर दिखाना चाहते है वो डाले,जैसे 200,300,450

4:-यहा पर suBscriber के email मे आधी पोस्ट दिखने के बाद उसे अपने ब्लोग मे आने को कहे वो लिखे,जैसे उपर pic.मे देख सकते है|

5:-अब save button पर क्लिक कर दे|

अब आपका email post short हो चुका है आपके subscriber को अब पुरी पोस्ट नही दिखेगी और वो पुरी post read करने के लिये आपके ब्लोग पर आयेगा|

आपको इस पोस्ट से रिलेटेड कहि भी परेशानी होती है तो आप मुझसे comment box से पुछ सकते है|
और अबतक आपने हमारा website i am helps hindi subscribe नही किया है तो बिना समय गवाय हमे subscribe कर ले और ऐसा आपको कर लेना चाहिये क्युकी हम इसमे computer,internet,मोबाइल,internet कि तक्निकी जानकारी के बारे मे और बहुत सी जानकारी डालते है और इसकी जानकारी आपको free मे मिलती रहती है तो बिना समय गवाये subscribe कर ले|

No comments:

Post a Comment